राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

खखरेरू।धाता ब्लॉक स्थित ग्राम कोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत 81 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 7 बच्चों को आगे के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रेफर किया गया है।
यह शिविर सोमवार को आयोजित किया गया था। इसमें डॉ. प्रहलाद, डॉ. रोमा, प्रवीण यादव (नेत्र परीक्षण), और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया।
डॉ. प्रहलाद ने बच्चों को प्रतिदिन दांतों और हाथों की साफ-सफाई करने तथा स्वच्छ यूनिफॉर्म में विद्यालय आने की सलाह दी। जांच के दौरान, डॉक्टरों की टीम को तीन बच्चों में विटामिन ए की कमी, एक बच्चे में त्वचा रोग और तीन बच्चों में खून की कमी संबंधी समस्याएं मिलीं।
इन सभी 7 बच्चों को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यजीत सिंह, अंकित निगम, रूपेंद्र मोहन,कमरूल हसन ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।


