फतेहपुर
सावित्री बनी खण्ड शिक्षा अधिकारी

खागा फतेहपुर ::- मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय चक बबुल्लापुर की कक्षा 8 की छात्रा सावित्री देवी को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयीपुर बनाया गया जिनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय विजयीपुर प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय विजयीपुर द्वितीय का सघन निरीक्षण किया गया उन्होंने mdm चेक किया साथ रजिस्टर देखा बच्चों की उपस्थिति देखी जिसमें 80% से अधिक बच्चों की उपस्थिति रहीं सावित्री देवी ने बच्चो को नियमित विद्यालय आने के लिए भी प्रोत्साहित किया।


