छात्रा शशि चौधरी बनी एक दिन की प्रधानाचार्य।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
मिशन शक्तीकरण के पांचवे चरण के कार्यक्रम के अर्न्तगत चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल भईया फरेन्दा में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा शशि चौधरी को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ ने उसका स्वागत भी किया ।
विद्यालय की इस होनहार छात्रा ने पूरे दिन विद्यालय की कार्य व्यवस्था का कुशलता पूर्वक संचालन किया और “नारी शक्ती-राष्ट्र शक्ती ” का सन्देश सब तक पहुंचाया। विद्यालयी कार्य दिवस की समाप्ति पर समस्त विद्यालय परिवार ने शशि चौधरी का अभिनन्दन किया । शशि चौधरी को एक दिन का प्रधानाचार्य देखकर विद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं भी खुश नजर आये। इस अवसर पर विद्यालय के प्राधानाचार्य ने मिशन शक्ति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान अनुराग चौधरी उप प्रधानाचार्य ,प्रतीक साहनी ,जयराम त्रिपाठी, अनिल पाठक, रितेश यादव, अखिलेश गुप्ता, ज्योति जायसवाल ,माधुरी वरुण , रुखसार खातून, नीतू सिंह ,प्रिया जायसवाल, नीलम,कुसुम जायसवाल, छाया जायसवाल,रिया गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे ।



