महराजगंज में उम्र कैद की सजा काट रहे आपदा मुजरिम की मौत

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजूरिया का युवक डेढ़ वर्ष पूर्व दूध सैम्पलिंग के जुर्म में महराजगंज जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था। जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई ।बता दें की ग्रामसभा खजूरिया निवासी रामसजन पुत्र श्याम सुन्दर सहानी जो डेढ़ वर्ष पहले दूध सैम्पलिंग के जुर्म में जिला कारागार महराजगंज में उम्र कैद की सजा काट रहा था, अचानक तवियत खराब हो जाने पर आनन फानन में जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान राम सजन की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक के दो लड़के है , सतेंदर सहानी उम्र 25 वर्ष और दूसरा लड़का बबलू सहानी उम्र 23 वर्ष है। पिता की मौत की सूचना पर परिवार के लोग अचंभित हैं और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं जबकि जेल अधीक्षक ने बताया की राम सजन मधुमेह की बीमारी से पीड़ित था जो 10 दिनों से जेल चिकित्सालय में भर्ती था। आज तबियत बिगड़ने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया वहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।



