उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

मिशन शक्ति के तहत रजनी बनी एक दिवसीय की प्रधानाध्यापक।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

मिशन शक्ति के अंतर्गत पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में कक्षा 5 की छात्रा रजनी को प्रधानाध्यापक बनाया गया है साथ ही कक्षा चार की अन्नया एवं दीपिका को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त किया गया है l विद्यालय में उक्त तीनों छात्राओं को नारी शक्ति के कार्य को पहचानने के लिए आज विद्यालय का संपूर्ण उत्तरदायित्व इन्हीं तीनों को दिया गया l
प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने बताया कि उक्त तीनों छात्राओं ने विद्यालय के मध्याह्न भोजन एवं पठान-पाठन का संपूर्ण उत्तरदायित्व सही एवं नियोजित तरीके से किया और छात्राओं को एहसास दिलाया गया कि आप भी मेहनत से पढ़ लिख करके इससे भी बड़े पद प्राप्त कर सकते हैं और आपकी कार्यों को देखकर अन्य छात्राएं भी आगे बढ़ सकती हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर दिव्या सिंह भरत राम त्रिपाठी एवं विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गीता लोधी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा यादव सहायिका गीता एवं अन्यलोग उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!