कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
महराजगंज जनपद के थाना सिंदुरिया क्षेत्र के ग्राम सभा लेदवा में शनिवार से विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दूर-दूर से कबड्डी के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कबड्डी प्रतियोगिता के व्यवस्थापक अजय यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष के भारत भी इस वर्ष दिनांक 22 सितंबर 2023 दिन शनिवार से 23 सितंबर 2023 दिन रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया जाएगा। पुरस्कार के क्रम में प्रथम एवं द्वितीय विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार देने की व्यवस्था है। रेफरी का निर्णय सर्वमान्य होगा तथा खेल हुआ खिलाड़ी दोबारा नहीं खेल सकता ऐसा खेल का नियम है।अध्यक्ष अक्षय दुबे ने बताया कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक विकास होता है बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की सख्त आवश्यकता है जिस क्रम में हमारे ग्राम सभा द्वारा यह छोटा सा प्रयास है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समीउद्दीन अंसारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी तथाभविष्य में युवाओं का खेल के प्रति लगाव और आत्म विस्वास बढ़ेगा।



