उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

डी यम व यस पी ने आज कलेक्ट्रेट में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का किया उद्घाटन।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के साथ किया।

इस आधुनिक तकनीकी प्रणाली के माध्यम से अब जनपद की सभी गौशालाओं, विकास परियोजनाओं तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की रियल टाइम लाइव मॉनिटरिंग एक ही प्लेटफॉर्म से की जा सकेगी। चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सफाई आदि को आईसीसीसी से जोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में जनपद की समस्त गौशालाओं और 05 करोड़ से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं को जोड़ा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आईसीसीसी के माध्यम से गौशालाओं में पशुओं की स्थिति, चारे और पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं की सतत निगरानी की जाएगी। साथ ही सड़कों, भवनों, जलापूर्ति, विद्युत, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति भी भविष्य में इस सेंटर के जरिए सीधे देखी जा सकेगी। इससे योजनाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी 05 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं को आईसीसीसी से जोड़ें ताकि उनकी लाइव मॉनिटरिंग की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रणाली सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे विकास कार्यों की रफ्तार और निगरानी दोनों में व्यापक सुधार होगा।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!