जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण। देखें क्या दिए निर्देश?

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
दशहरा त्योहार के मद्दे नजर आज जिला प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया ताकि मूर्ति विसर्जन में कोई समस्या लोगों को न हो।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएं ताकि कहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा साफ सफाई बेरीकेटिंग प्रकाश की व्यवस्था और अन्य की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह को विसर्जन के दौरान जुटे जुलूस के साथ सतर्कता बरतने और गस्त बढ़ाने और हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि प्रशासन की सतर्कता और सामूहिक सहयोग से विसर्जन प्रक्रिया शांतपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न होगी । अधिकारियों ने पूजा समिति की पदाधिकारियो से प्रशासन के साथ संबंध में स्थापित कर विसर्जन कार्य को संपन्न कराए।



