प्रशासन की सख्त निगरानी में संपन्न हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
श्रद्धा एवं सुरक्षा के बीच मां दुर्गा को दी गई विदाई

खखरेरू / फतेहपुर शारदीय नवरात्रि के समापन पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था की सख्त निगरानी की गई। अधिकारियों की मौजूदगी में भक्तजन उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रतिमाओं को विदा कर मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया नौ दिनों तक चले मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना कर भारी मन से माता की प्रतिमाओं को प्रशासन की तरफ से चिन्हित किए गए मूर्ति विसर्जन स्थलों पर प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया सुबह से ही श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा के प्रतिमा को ट्रैक्टर पिकअप में लाद कर डीजे ढोल नगाड़ों के साथ विसर्जन स्थल तक लाया गया यहां पर प्रशासन की देखरेख में मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने का कार्य किया गया
मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया


