फतेहपुर
रंगदारी न मिलने पर युवक की मोटरसाइकिल हुई गायब

खखरेरू/ फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के वडार गांव निवासी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह थाना क्षेत्र के गुरगौला गांव अपने रिश्तेदारी आया हुआ था 1 अक्टूबर को रात लगभग 9:00 बजे वह रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहा था तभी खखरेरू कस्बे के रावण मैदान के पास बाइक खड़ी करके लघु शंका करने लगा तभी कस्बा निवासी मोनू तिवारी मुझे चोर चोर का कर 4से 5 अज्ञात लोगों को बुलाकर मुझे पकड़ लिया और मेरी नई हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक को मौके से गायब कर दिया और मुझसे ₹1000 की मांग करने लगे पीड़ित जब 2 अक्टूबर को मोनू तिवारी को₹1000 देकर बाइक मांगने लगा तो मोनू एके द्वारा गाली गलौज करके पीड़ित को भगा दिया
मामले को लेकर विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली मिलते ही जांच करके अग्रिम कार्रवाई किया जायेगा


