LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

दशहरा मेले से लौट रहे दो बाईक पर सवार सात लोग आमने सामने टकराये, दो की मौत

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। यातायात नियमों की अनदेखी और सड़कों पर लचर पुलिसिंग के चलते हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी, पांच घायल हो गए। घटना देवरिया जिले के बघौचघाट की है। दशहरे का मेला देखकर लौट रहे दो बाइकों पर सवार सात युवकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक में एक रामनगर गांव शिवम शर्मा पुत्र मनोज शर्मा उम्र 18 वर्ष तथा दूसरा कोईलसवा निवासी 22 वर्षीय शंभू कुशवाहा पुत्र दिलीप कुशवाहा बताया जा रहा है। घायलों में कोईलसवा गांव निवासी राकेश कुशवाहा, विपिन कुशवाहा,विकास व गोलू शामिल हैं । रामनगर गांव का रहने वाला 18 वर्षीय शिवम शर्मा पुत्र मनोज शर्मा अपने माता पिता घर का इकलौता चिराग था।
यह सड़क दुर्घटना मलवाबर गांव के समीप पुलिया के पास हुई। एक बाइक पर चार युवक और दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे। देर रात लगभग एक बजे दोनों बाइकें बघौचघाट-पकहां मार्ग पर आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सातों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। डायल 112 की टीम के कॉन्स्टेबल छोटे लाल और चालक राजेश यादव ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव शुरू किया। थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी भेजा। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है।
घटना का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी का है। जिले में एक बाइक पर चार चार लोग यात्रा कर रहे हैं। बाईक सवार हेलमेट नहीं पहन रहे। चंद मिनट के लिए पुलिस नाकबंदी, मार्निग वाक् चेकिंग जैसे अभियान केवल रील बनाने और फोटो खिंच कर पुलिस ग्रुप में पोस्ट करने के लिए ही सिमित हो गए हैं। सड़क पर स्टंट बाजी करने से युवा बाज नहीं आ रहे और पुलिस अंकुश लगाने में विफल हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!