नशे की आदत ने छीनी जिंदगी: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खखरेरू /फतेहपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का रहने वाला युवक घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया
मिली जानकारी के अनुसार गांव का राम जी पुत्र स्वर्गीय संवारे उम्र लगभग 16 वर्ष सुबह लगभग 9:00 बजे घर के अंदर बने कमरे में रस्सी व साड़ी के सहारे छत में लगे चुल्ला से लटक कर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया मृतक युवक चार भाइयों एवं दो बहनों में से चौथे नंबर का था ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक नशेड़ी प्रवत्ति का था अवसाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मृतक युवक अपने दो बड़े भाइयों के साथ महाराष्ट्र के बल्लाडसा में रहकर होटल में नौकरी करता था पिछले तीन माह से अपने छोटे भाई के साथ गांव में रह रहा था मृतक के छोटे भाई ने बताया कि आज सुबह वह उठकर भाई को जगा कर कपड़ा धोने के लिए चला गया जब वह कपड़ा धोकर वापस आया तो कमरे का दरवाजा बंद था कई बार आवाज दिया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद पड़ोस में रह रहे चाचा और अपने दादा को दरवाजा न खुलने की सूचना दी मौके पर पहुंचकर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी
युवक की मृत्यु के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है
घटना के संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले से संबंधित किसी प्रकार की सूचना एवं तहरीर नहीं प्राप्त हुई है अगर सूचना प्राप्त होती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


