उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
गोरखपुर जनपद के पोखरी नवापार, थाना कैंपियरगंज निवासी 35 वर्षीय पल्टू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घायल अवस्था में उन्हें बीती रात लगभग 10:50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी फरेंदा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि पल्टू घायल अवस्था में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फरेंदा क्षेत्र के दक्षिणी बाइपास के पास सड़क के किनारे पाया गया। प्राथमिक जांच में यह एक सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।दुर्घटना कैसे हुई, इसमें किसी वाहन की टक्कर थी या कोई अन्य कारण, इसकी विस्तृत छानबीन की जा रही है।



