बस से गिरने पर खलासी की मौत। पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाली एक बस के कंडक्टर की गिरने से मौत हो गई । बताया जाता है कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया बुजुर्ग निवासी विभूति पुत्र पारसनाथ, जो एक बस में खलासी (कंडक्टर) के रूप में एक बस पर कार्यरत था, बीती 2 अक्टूबर की रात एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। विभूति बीती रात फरेंदा के उत्तरी बाईपास पर बस से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे बस परिचालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।



