उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ समाधान दिवस का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता फरेंदा महराजगंज ।
फरेंदा में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसील परिसर में किया गया। समाधान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे, सबने जनता की शिकायतों को से सुना और उसके निस्तारण का प्रयास किया।
समाधान दिवस में कुल 94 आवेदन मिले, जिनमें से 6 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष आवेदनों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
बैजनाथ नामक व्यक्ति ने और जर्जर तारों व बिजली बिल की समस्या के लिए प्रार्थना पत्र दिया, वहीं डडवार निवासी जगदीश ने नाली से संबंधित शिकायत दर्ज कराई, इसके अलावा भूमि विवाद, प्रमाण पत्र , सड़क मरम्मत, पेयजल व कई अन्य समस्याओं से संबंधित मामले में आवेदन प्राप्त हुए।
उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण शीघ्र कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर दिया कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता के समाधान में दिखना चाहिए।
अधिकारियों को यह भी कहा गया कि वे अपने स्तर से ग्रामीणों से मिल कर अविलंब लंबित मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें और प्रगति की नियमित समीक्षा करें।
समाधान दिवस में समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



