महराजगंज तहसील सदर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
लंबित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने का दिया निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज।
आज सदर तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आकर आम जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी के पास सभी प्रमुख विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई लेकिन जिलाधिकारी उसे त्वरित संबंधित विभागों की समस्याओं को निपटाने ने लिए कार्यवाही करने को कहा।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा की संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं का त्वरित प्रभावी समापन करना है न ही उसको लटकाना इसलिए आए हुए सभी विभागों की समस्याओं को विभागीय अधिकारियो और कर्मचारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया की संबंधित अधिकारी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जितनी जल्दी हो सके उसको हल करें और जनता को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने अनेक समस्याओं को सुना और उसे हल भी किया लोग समस्याओं के हाल होने पर बहुत प्रसन्न दिखे।
संपूर्ण दिवस में पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए उन्होंने उपस्थित आम जनता से अपील की वे किसी प्रकार की समस्याओं को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारी थाना अध्यक्षों से नहीं संकोच बिना किसी डर की संपर्क करें ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर हल किया जा सके और जनता को भाग दौड़ से रोका जा सके
अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दो अधिकारियों ने कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से के साथ निपटने का आश्वासन भी दिया
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई की।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आईं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। वहीं, जो तत्काल निस्तारित नहीं हो सके, उनके लिए संबंधित को निर्देश दिए गए कि वे शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें और समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।



