उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
11रहवीं शरीफ बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।
यह पर्व पीराने पीर गौश पाक के नाम से मनाया जाता है ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम समुदाय द्वारा ग्यारहवीं शरीफ़ का त्योहार बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाता है।
इस मौके पर घरों में कुरान ख्वानी, फातिहा और मीलाद शरीफ़ का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कहा जाता है कि गौश पाक को औलियाओं के गुरु माना जाता है। उनके नाम पर गरीबों को विभिन्न प्रकार के भोजन खिलाये जा रहे हैं। पुरन्दरपुर सोनबरसा, सोहरवलिया बुजुर्ग, सोहरवलिया खुर्द,परसोहिया, मनिकौरा सहित कई गांवों में मदरसों के मौलाना घर घर जाकर मीलाद, फातिहा और कुरान ख्वानी के कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं।



