कार्यदाई संस्था ने तोड़ा पुलिया, सैकड़ों एकड़ फसल प्रभावित।
परसौनी व विशुनपुर कुर्थिया के संयुक्त सीवान का मामला, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुर कुर्थिया व परसौनी के ग्रामीण मुहम्मद अय्यूब खान,नसीम खान, मुहम्मद रईश खान ने उप जिलाधिकारी नौतनवां नवीन प्रसाद एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव के सिवाना में वर्षों पूर्व पीडब्ल्यूडी के माध्यम से एक पुलिया का निर्माण जल निकासी के लिए किया गया था, परंतु वर्तमान समय में सड़क चौड़ीकरण में कार्यदाई संस्था द्वारा तोड़ दिया गया, जिससे लगभग चार सौ एकड़ फसल प्रभावित हो गया है । यदि समय रहते जल निकासी का प्रबंध नहीं किया गया तो खरीफ की फसल जलमग्न के कारण नष्ट हो जायेगी। साथ ही आगामी रवी की फसल की समय से बुआई नहीं हो पायेगी। किसानों ने पत्र के माध्यम से एसडीएम नौतनवां नवीन प्रसाद से समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम नौतनवां ने कहा कि उक्त संबंध में शिकायत पत्र मिला है जल्द ही निस्तारण करा दिया जाएगा।



