अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
सोलह वर्षीय युवती से मारपीट, आरोपी पर मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
फरेंदा क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना बीते 27 सितंबर की है। पीड़िता के बाबा ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी व्यक्ति द्वारा मारने -पीटने से युवती के मुंह सहित पूरे शरीर में गंभीर चोटे आई है। इस मामले में फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने आरोपी अंम्बुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दीं गई है।



