अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
दो वांछित वारंटी गिरफ्तार एक की पुलिस कर रहीतलाश ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज पुलिस द्वारा दो गैर जमानती वारंट के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। वारंटी योगेंद्र पुत्र बुद्धू उम्र 40 वर्ष पलटन पुत्र चैतू उम्र 40 वर्ष निवासी कान्हापार ग्राम धोढघाट थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज को मुकदमा नंबर 719/ 2008 धारा 308, 323, 504,506,34 आईपीसी थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज में वांछित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश महराजगंज के न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था उपरोक्त मुकदमे में अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया तथा सहभियुक्त पुरई पुत्र जग बाली निवासी कान्हापार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज वांछित है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



