रजबहा की खांधी कटी: खेत और गृहस्थी का सामान डूबकर बर्बाद

खखरेरू/ फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित खखरेरू रजबहा की खांधी रात में अचानक टूट गई जिसके चलते खेत में खड़ी फसल के साथ-साथ बगीचे की रखवाली कर रहे पूरे परिवार की खाने पीने के समान के साथ पूरी गृहस्ती पानी में डूब गई
मिली जानकारी के अनुसार आज आधी रात के बाद खखरेरू रजबहा की खांधी कट गई इसके बाद पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया आसपास खड़ी धान की पकी फसलें पानी में डूब गई रक्षपालपुर निवासी राजा सिंह ने बताया कि उनकी धान की पकी फसल लगभग ढाई बीघा पूरी तरह से पानी में डूब कर जलमग्न हो गई है वहीं उदयवीर सिंह की पत्नी कौशल्या ने बताया कि वह परिवार सहित बगीचे की रखवाली का कार्य करती है रात को पानी की वजह से उनका पूरा खाने-पीने का सामान गेहूं पांच कुंतल चावल 35 किलो आटा 40 किलो दाल 5 किलो एवं पशुओं के लिए रखा हुआ भूसा पूरी तरह से पानी में डूब कर बर्बाद हो गया है जिसकी शिकायत नगर पंचायत सहित स्थानीय थाने में किया गया लेकिन उनको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली
वही माइनर के पानी से राजकीय पशु चिकित्सालय का पूरा प्रांगण जलमग्न हो गया है पशु चिकित्सालय में पहुंचने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद माइनर की खांधी बंधने में सफल हो सके।


