वन विभाग की टीम पर हमला, केस दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
फरेंदा वन रेंज के अंतर्गत सुरपार बीट में सोमवार को वन विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। यह हमला उस समय हुआ जब वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी के कारोबार की सूचना पर सेमरहनी -चन्दनपुर रोड के हरमंदिर खुर्द में स्थित एक फर्नीचर दुकान पर छापेमारी की।वन रक्षक राजन साहनी की तहरीर पर कार्यवाही हुई। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि टीम को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से जंगल से काटी गई बेशकीमती साखू की लकड़ी उक्त दुकान में रखी गई हैं। टीम मौके पर पहुंची और लकड़ी बरामद कर लिया। इसी दौरान मनोज, सनोज पुत्र दाहें और उनके परिवार की महिलाएं छत से नीचे उतरकर ईंट-पत्थर सरिया से हमला करने लगीं।स्थिति बिगड़ती देख वनकर्मियों ने डायल 112 और स्थानीय थाना फरेंदा व पुरन्दरपुर को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने पर हमलावरों ने वन दरोगा बृजेश चंद्र राव पर हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।
वन विभाग की टीम ने किसी तरह जान बचाई और पुलिस के पहुंचने पर राहत की सांस ली पुलिस के मौजूदगी में साखू की लकड़ी को सुरक्षित रेंज कार्यालय पहुंचाया।उक्त आरोपीयों का पुराना आपराधिक इतिहास हैं और वन तस्करी के खेल में हमेशा शामिल रहते हैं। यह लोग हमेशा राष्ट्रीय संपदा को नुकसान पहुंचाते हैं।इस संबंध में पुरन्दरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।



