उत्तर प्रदेशमहाराजगंज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय प्रसूता की मौत परिजनों ने पोस्टमार्टम से रोका।

पंचायत नामें के आधार पर पुलिस ने शव परिजनों को किया सुपुर्द।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पर ले जाते समय 7 अक्टूबर को साधना पत्नी संतोष उम्र 25 वर्ष निवासी सोना बंदी थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार उनका 2 दिन पूर्व  सीएचसी पर ही प्रसव हुआ था। उनकी अचानक तबीयत खराब हुई जिसके इलाज हेतु परिजन सीएचसी बृजमनगंज ले जा रहे थे, परन्तु इसी बीच उनकी मृत्यु हो गई । मृतका का नवजात बच्चा स्वस्थ है जो परिजनों के साथ घर पर है। सूचना पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतका के पिता बुद्धिराम पुत्र बदल निवासी कन्दवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर व मृतका के ससुर गोकरन पुत्र अमृत निवासी सोना बंदी थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज तथा परिवार के अन्य जनो ने सहमत होकर मृतका का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे इसके संबंध में उन्होंने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को परिजनों को सूपुर्द कर दिया गया ।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव परिवार के  सुपुर्द कर दिया गया है इस संबंध में परिजन कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!