फतेहपुरब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस नें जिंदा कारतूस व तमंचा के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा
अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया जेल

खखरेरु। फतेहपुर:- बुधवार को थाना क्षेत्र के चिरई गांव नहर पुलिया समीप स्थानीय पुलिस नें चेकिंग के दौरान जामा तलाशी करते हुए एक अभियुक्त को 315 बोर तमंचा व 6 चिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। बताया गया की वीरेंद्र सिंह पुत्र बेचूलाल, निवासी किशनपुर चिरई गांव को बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने की फिराक में था तभी चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक दिव्यांश पाण्डेय व निरीक्षक लाल बहादुर यादव नें भाग रहे अभियुक्त को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस नें जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त वीरेंद्र सिंह, के पास से एक तमंचा व 6 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए आरोपी को थाने लाया गया। जहां सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह, ने बताया की आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया हैं।



