फतेहपुरब्रेकिंग न्यूज़

त्योहार से पहले बड़ी सफलता: अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा

बिक्री के लिए अवैध तरीके से 750 किलो ग्राम से ज्यादा के पटाखे थे स्टोर

खखरेरू /फतेहपुर  थाना क्षेत्र के गुरगौला गांव में पुलिस ने त्योहारों से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित 750 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी पटाखे बाजार में बिक्री के लिए रखे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार पुत्र देवमणि के घर से 500 किलोग्राम पटाखे एवं इस गांव में पुष्पेंद्र पुत्र मोहन सिंह के घर से ढाई सौ किलो ग्राम विभिन्न कंपनियों के तरीके से पटाखे स्टोर किए गए थे
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां कई बोरियों में भरे विभिन्न प्रकार के पटाखे मिले। पुलिस ने मौके से पटाखों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अनुसार, बिना लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के तहत इस तरह से पटाखों का भंडारण किया जाना अपराध की श्रेणी में आता है इस प्रकार के भंडारण से गंभीर हादसों का खतरा बना रहता है आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं क्षेत्र में पुलिस कार्यवाही को लेकर चर्चाओं का बाजार तेजी से गर्म है की पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर निर्दोष के ऊपर बिना जांच के कार्रवाई कर कर दिया जबकि वास्तविक अवैध पटाखों के व्यवसाय करने वाले को अभय दान दिया गया है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!