LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

संघ शताब्दी वर्ष में आरएसएस ने लार में निकाला पथ संचलन

एन डी देहाती / स्वाभिमान जागरण

 

संघ शताब्दी वर्ष में आरएसएस ने लार में निकाला पथ संचलन

पूरा देश आज भारत को आशा भरी दृष्टि से देख रहा है- शैलेश

विवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लार खण्ड का पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान यह संचलन लार के एक मैरेज हाल से शुरू होकर नगर के लखु मोड़, पुलिस चौकी, होते हुए मुख्य तिराहा होते हुए सर्राफा रोड , नारियल तर के रास्ते तिवारी टोला होते हुए चौक में पहुंचा। वहां से रामलीला मैदान होते हुए चनुकी मोड़ के रास्ते सरस्वती शिशु मंदिर गांधी मार्केट होते हुए मठ रोड के रास्ते सोनाराबरी होकर वापस मैरेज हाल में आकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनगर सलेमपुर संघ चालक माननीय रामनाथ जी और लार खण्ड के संचालक हरि प्रकाश तिवारी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश ने अपने बौद्धिक में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है। आज हर व्यक्ति राष्ट्र भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह ज़िला कार्यवाह करुणेश, दानवीर, खण्ड कार्यवाह सर्वेश तिवारी, नितिन मिश्रा, आशीष सिंग छोटू, अखिलेश दुबे, अभय मिश्रा, अखिलेश यादव, अवनीश दुबे, श्याम प्रकाश, अवधेश सिंह, चन्दन सिंह समेत सैकड़ों स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!