संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी।
पैर बंधे होने से हत्या की आशंका से नकारा नहीं जा सकता।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
रेलवे स्टेशन बृजमनगंज परिसर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का सिर कटा शव देखे जाने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई हैं। युवक की शिनाख्त योगेंद्र यादव पुत्र बलवंत यादव के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार की शाम एक ट्रेन के गुजरने के बाद एक युवक का शव देखा गया। जिसका दोनों पैर कपड़े से बंधा था और मृतक का सिर गायब था। शरीर के अन्य हिस्से सही थे। सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव से थोड़ी ही दूरी पर युवक के कपड़े मिले जिसमें एक आधार कार्ड मिला। आधार में योगेंद्र यादव पुत्र बलवंत यादव निवासी समरधीरा थाना पुरन्दरपुर अंकित है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान हो चुकी थी। परिजन मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। मामला रेलवे स्टेशन परिसर का होने के कारण इसकी पूरी कार्रवाई रेलवे पुलिस करेगी। फिलहाल मृतक संबन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।



