पानी टंकी बनी शोपीस पाइपलाइन का कार्य अधूरा :”नगर वासी अब भी प्यासे

खखरेरू / फतेहपुर जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर डाले लेकिन नगर वासियों को आज तक शुद्ध जल आपूर्ति का लाभ नहीं मिल सका है
नगर पंचायत खखरेरू में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत चार वार्डो में पानी टंकी निर्माण का कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया जिसमें से वार्ड नंबर 6 प्रताप नगर में निर्माण एवं रंगाई पुताई का कार्य पूरा हो चुका है वही तीन वार्ड ऐसे हैं जहां पर कहीं पर चारदीवारी की गई तो कहीं पर आधी अधूरी लाइन डालकर ठेकेदार गायब हो गए अहिल्याबाई होल्कर नगर में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक नगर वासियों के घर तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य नहीं किया गया जहां पर पाइपलाइन डाला गया वहां पर पानी का कनेक्शन ही नहीं किया गया
वहीं नगर वासियों का कहना है कि जब हमारी ग्राम सभाओं को नगर पंचायत में सम्मिलित किया गया था तो हम लोगों को लगा कि अब हमारी सुविधाओं में वृद्धि होगी लेकिन जिस प्रकार से नगर पंचायत के कार्यों में हो रही लापरवाही के चलते ऐसा लगता है कि जब हम लोग ग्रामवासी थे तब हम लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिल रही थी पानी टंकी बन गई पानी के लिए आज भी हम अपने परंपरागत संसाधनों के ऊपर ही निर्भर हैं इस संबंध में जल निगम के एक्सईएन अनुराग गौतम ने बताया कि बजट न होने के कारण कार्य रुका हुआ है जैसे ही बजट आयेगा तत्काल कार्य क्रम चालू किया जायेगा



