छत की कुंडी से लटककर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता आनन्द नगर (फरेंदा) महराजगंज।
फरेंदा तहसील के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुरचिहा गांव में एक युवक ने अपने कमरे में ही फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सचिन कुमार सिंह अपने कमरे में काफी देर तक दरवाजा बंद कर सोया हुआ था। सोमवार सुबह जब देर तक नहीं उठे तो उनके परिवारजन आवाज देकर बुलाया फिर कोई जबाब नही मिला ।काफी देर तक बुलाने पर जब कोई जबाब नही मिला तो परिजनों ने जंगले के रास्ते देखा जहाँ युवक छत की कुंडी से लटका हुआ था। घटना की सूचना पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। उक्त घटना से गांव में मातम पसर गया तथा स्वजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया। कोल्हुई थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि परिजन किसी तरह का कार्यवाई नही चाहते थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिवार को शौप दिया गया।



