उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

त्योहारों के मद्देनजर थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित ,पटाखा दुकानों की जांच।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता  आनन्द नगर (फरेंदा) महाराजगंज ।

 

फरेंदा तहसील के कोल्हुई थाने में सोमवार को उच्चधिकारियों के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके उपरांत पटाखा दुकानों की लाइसेंस और सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई। फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार एवं उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगो को शासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई। बैठक में मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने दिवाली के दौरान पटाखों के उपयोग में सावधानी बरतने की अपील किया। अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि नियमो का उल्लंघन करने वालों उपद्रवियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।साथ ही साथ अधिकारियों ने थाना कोल्हुई क्षेत्र में पटाखों की लाइसेंसी दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के लाइसेंस की वैधता, पटाखों के भंडारण की स्थिति और सुरक्षा मानकों की जांच की गई। विशेष रूप से, आग लगने की स्थिति में उपयोग होने वाले अग्निशमन उपकरणों, जैसे कार्बन डाइऑक्साइड गैस सिलेंडरों की उपलब्धता और उनकी कार्यक्षमता की भी जांच की गई । दुकानदारों को अग्निसमन यंत्र के साथ साथ बालू भारी बाल्टियां और पर्याप्त मात्रा में पानी रखने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!