सैकड़ो साल से चले आ रहे रामलीला मेले का हुआ समापन, कल रात को होगा भरत मिलाप।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता आनन्द नगर (फरेंदा) महराजगंज ।
फरेंदा तहसील के , आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज में भव्य रामलीला मेला जो सैकड़ो वर्षों से चला आ रहा रावण दहन के बाद समापन हुआ। रावण दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की हुई जीत l जहां पर मंगलवार की रात को भरत मिलाप होगा। रामलीला मेला की शुरुआत दोपहर से ही ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर के महंत दिवाकर शुक्ल ने प्रभु रामचंद्र व सीता मईया की आरती उतार कर किया। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने श्री राम और सीता का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।युवा कलाकारों ने राम, लक्ष्मण व सीता माता का सजीव मंचन किया।देर शाम रावण का वध कर उसके पुतले के दहन के बाद रामलीला का समापन हो गया । इस ऐतिहासिक मेले में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी जाति धर्म के लोगों ने मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मेले में लगा झूला आकर्षक का केंद्र रहा। इस मेले में बृजमनगंज पुलिस सहित पांच थानो की पुलिस एवं पीएसी लगी हुई थी।इस अवसर पर सोनू बाबा,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, रूपनरायन जायसवाल, नटवर गोयलआदि सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।



