तविन फाउंडेशन ने मंदिर में सौर ऊर्जा पैनल लगवाया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
श्री राम जानकी मंदिर सोनौली परिसर में मंगलवार को 5 किलोवाट क्षमता का अत्याधुनिक सौर ऊर्जा पैनल सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।यह पहल न केवल मंदिर परिसर की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूर्ण करेंगी,अब मंदिर परिसर की प्रकाश व्यवस्था, पंखे तथा अन्य विद्युत उपकरणों का संचालन पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से किया जाएगा। इससे बिजली की बचत तो होगी, जिससे क्षेत्र के लोगों में हरित ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक संदेश जाएगा।इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन में तविन फाउंडेशन की अहम भूमिका रही।फाउंडेशन के संस्थापक तत्सत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्य मंदिर समिति के सहयोग से पूरा किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि, सौर ऊर्जा प्रणाली की स्थापना एक उत्कृष्ट और अनुकरणीय पहल है। यह महराजगंज जिले को हरित भविष्य की ओर ले जाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम में मंदिर समिति के कार्यकारिणी सदस्य जसवंत पांडेय, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अरविंद वर्मा,अजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



