अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को बनाया बंधक।

स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर बंधकों को छुड़ाया गया।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा बैसार में ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्रामीणों के हंगामें से अफरा तफरी मच गई । आक्रोशित ग्रामीणों ने सचिव सहित ग्राम प्रधान को पंचायत भवन में बंधक बना लिया। सचिव की सूचना पर आनन फानन में पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने दोनों बंधकों को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया।

प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम सभा बैसार में विकास कार्य के लिए खुली बैठक पंचायत भवन पर आयोजित की गई थी। कार्य योजना पर ग्रामीणों का मत लिया जा रहा था, तभी कुछ ग्रामीण शौचालय की बात को लेकर हंगामा करने लगे। सभी के सामने मामले में बहस और एक दूसरे पर आरोप लगाया जाने लगा। इसी बीच आक्रोशित जनों ने ग्राम प्रधान सुखदेव यादव और पंचायत सचिव रामरतन यादव को बंधक बना लिया।

सूचना मिलने पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की कैद से दोनों बंधकों को छुड़ाया। इस मामले में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी तलाश की जा रही है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!