घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर सुनार के घर चोरी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता फरेंदा महाराजगंज।
तहसील फरेंदा के कोल्हुई कस्बे में सोमवार को देर रात चोरी की घटना सामने आई है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी सुंदर प्रसाद कस्बे के सुनारी गली के पास ज्वैलर्स रिपेयर की दुकान चलाते हैं जहां चोरो ने तांडव मचाया। चोरों ने दुकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जब सुंदर प्रसाद अपनी दुकान का शटर उठाया तो वहां का नजारा देख कर डंग रह गए। आनन-फानन में उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सुंदर प्रसाद ने बताया कि चोर दुकान की तिजोरी को खोलने में असफल रहे, जिसके कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन चोरों ने रिपेयर के लिए रखे गए कुछ चांदी के पायल और लगभग 3 से 4 हजार रुपये नकद चुरा लिए। थानाध्यक्ष गौरव रॉय कन्नौजिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आगे जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।



