गौशाला के अवैध भुगतान को लेकर प्रधान पति ने ग्राम विकास अधिकारी को दिया धमकी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता तहसील प्रतिनिधि फरेंदा महाराजगंज।
फरेंदा तहसील के कोल्हुई थाना अंतर्गत पिपरा परसौनी गांव में गौशाला के नाम पर अवैध भुगतान के विवाद ने एक गंभीर रूप ले लिया है जहाँ ग्राम प्रधान अनुराधा यादव के पति दिनेश यादव ने एक सरकारी कर्मचारी को दूरभाष पर भद्दी भद्दी भाषाओ का प्रयोग करते हुए धमकी भी । कुछ ही देर में दूरभाष पर हुए बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे प्रधान पति की क्षेत्र में काफी किरकिरी हो रही है। ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी वर्तमान समय में बृजमनगंज ब्लॉक में कार्यरत हैं। घटना होने के बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के अनुसार बीते सोमवार को वह अपने क्लस्टर पिपरा परसौनी के पंचायत भवन पहुँच कुछ लेखा जोखा का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान प्रधान पति दिनेश यादव पहुंचे और अपनी प्रधान पत्नी अनुराधा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। जब ग्राम विकास अधिकारी मना किये तो प्रधान पति आक्रोशित हो गए और गालियां देते हुए उनको जान से मारने की धमकी दे डाली साथ ही साथ प्रधान पति ने सरकारी दस्तावेजो को भी फाड़ डाला। ग्राम विकास अधिकारी ने जब अप्पति किया तो दिनेश यादव अपने समर्थकों को बुलाने की धमकी देने लगे। जिससे वह सहम गए। मौका देख किसी तरह वह गांव भाग कर ग्राम पंचायत गुर्चिहा चले गए। थोड़ी देर बाद प्रधान पति ने पुनः ग्राम विकास अधिकारी के फ़ोन कर उनको भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दोहराई और बीस साल पहले हत्या करने की बात स्वीकार की। प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी ने बताया कि दिनेश यादव का बड़ा भाई रमेश यादव हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जबकि दिनेश यादव स्वयं मनबढ़ और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिससे उन्हें जानमाल का खतरा है। घटना के बाद सेक्रेटरी संघ में जबरदस्त आक्रोश है और उन्होंने तत्काल प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के तहरीर पर गंभीर धाराओं में आरोपित प्रधान पति दिनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी जा रही है। आरोपित फरार चल रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



