दो दिवसीय रामलीला मेला,आज भरम मिलाप के साथ संपन्न।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता तहसील प्रतिनिधि फरेंदा महाराजगंज ।
फरेंदा तहसील अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज का प्राचीन ऐतिहासिक दो दिवसीय रामलीला मेला आज रात भरत मिलाप के साथ संपन्न हो गया।
आज शाम राम, लक्ष्मण रावण का वध करके वापस राम ,माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस पहुंचते हैं जहां उनकी मुलाकात अपने छोटे भाई भरत से होती है ।इसका मंजन ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित होता है। इस मंचन का स्वागत मेला कमेटी सहित नगर वासी एवं दूर दराज से आए हुई जनता खूब करती है रात भर जयकारा लगती है इसी कड़ी में फरेंदा के पूर्व बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बृजमनगंज राकेश जयसवाल ने डोले में बैठे भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की आरती उतार कर पूजा अर्चना किया । फिर यह डोला पूरे नगर पंचायत की गली चौराहा में घूम घूम कर सभी के दरवाजे पर गया पूरे नगर के लोग पूजा अर्चना और आरती कि इससे पूरे नगर का माहौल भक्ति मय रहा। इस अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत सहित आसपास के एवं दूर दराज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मेले में बड़े-बड़े झूले , मिठाइयों की दुकाने, खिलौने, गुब्बारे एवं महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के सामानों, खजले की दुकान पूरे मेले में आकर्षण के केंद्र रहे । बृजमनगंज थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद रखा गया, मेला देर रात तक चलता रहा कहीं से किसी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रामलीला कमेटी कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, रूप नारायण जायसवाल, नटवर कुमार गोयल, ओम प्रकाश , जय प्रकाश गौंड,दिलीप गुप्ता, रवि वर्मा ,गणेश गुप्ता, लालचंद व मान सिंह जायसवाल, भाजपा नेता योगेंद्र यादव आदि सभी लोग उपस्थित रहे।



