उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
एपीओ ने रोजगार सेवकों के साथ की बैठक, ई केवाईसी पर दिया जोर।
मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के सत्यापन को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक में हुई बैठक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
महाराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों की मनरेगा श्रमिकों की ई केवाईसी एक्टिव करने के लिए एपीओ आभा दुबे ने कर्मचारियों पर जोर डाला। एपीओ आभा दुबे ने बताया कि जिस मनरेगा मजदूर को जो काम दिया गया है वही उसे करें, इसलिए अब सभी की ई केवाईसी कराई जा रही है। मनरेगा में कई बार काम जॉब कार्ड धारक को दिया जाता है लेकिन करता कोई दूसरा है। इसकी लगातार शिकायत आती है । इसके कारण अब जनपद के सभी ब्लॉकों में मनरेगा मजदूरों की ई केवाईसी कराई जा रही है। जिसको लेकर एक विशेष बैठक की गई जिसमें एक न्याय पंचायत के सभी रोजगार सेवक मौजूद रहे।



