अचानक बेहोश होकर गिरी गर्भवती महिला हुई मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नंबर 2 ( रज्जू जोत) में एक मामला प्रकाश में आया कि एक गर्भवती महिला अचानक बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई।
विदित हो कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज से वार्ड ब्वॉय सुनील चौधरी द्वारा एक किता मेमो प्रस्तुत किया गया । जिसके अनुसार सावित्री पत्नी अनिल निवासी नगरपंचायत बृजमनगंज वार्ड नंबर 2 ( रज्जूजोत ) उम्र करीब 26 वर्ष जो गर्भवती थी उसको एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां जांच उपरान्त उन्हें मृत पाया गया । सूचना पर पुलिस कर्मी सीएचसी बृजमनगंज पहुंचे जहां ज्ञात हुआ कि परिजनों द्वारा मृतका को अपने घर ले जाया गया । मृतका के घर जाकर जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतका महिला का नाम सावित्री नहीं बल्कि सुमित्रा पत्नी अनिल है जो कि साढ़े सात माह की गर्भवती थी उसे जुड़वां बच्चों का गर्भ था । मृतका के घरवालों द्वारा बताया गया कि मृतका घर में बेहोश होकर गिर गई थी जिसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया गया । मृतका के परिवार जनों के अनुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



