उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दिलाई गई शपथ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज ।

स्थानीय नगर पंचायत बृजमनगंज महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके तहत छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम और महत्व बताए गए। इस अभियान के तहत विद्यालय के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता राम बरन ने सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया। इसके तहत कहा गया कि सभी यात्री दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चारपहिया वाहनों से यात्रा के समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, यात्रा के समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, निर्धारित गति से ही वाहन चलाएं। किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें। शपथ ग्रहण के तहत छात्र छात्राओं को अपने सगे संबंधियों को भी जागरूकता लाने के लिए प्रयास किए जाने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि वर्तमान पीढी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण दुर्घटनाओं की शिकार हो रहीं हैं, इसलिए भावी पीढ़ी को सड़क सुरक्षा नियमों को जानना और पालन करना अनिवार्य है। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी एवं हजारों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!