उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
एक दिन बाद राप्ती नदी से मिला अजय का शव।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज थाना अंतर्गत कानापार धानी निवासी अजय पुत्र राममिलन बुधवार को सुबह लगभग 10:30 बजे घर से निकलकर नदी की ओर घूमने के लिए गया लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा, शाम को न लौटने पर उसकी मां पूरे गांव , कस्बे और रिश्तेदारों में पूछताछ की लेकिन कहीं कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ तब थक हार कर बृहस्पतिवार को उसने बृजमनगंज थाने पर सूचना दी। पुलिस तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए गोताखोर टीम को बुलाया और नदी में तलाश करना शुरू किया और शाम तक काफी मशक्कत के बाद बंजरहा ताल के पास राप्ती नदी में अजय का शव मिला । पुलिस शव को कब्जे में पंचायत नामा लेकर आज पीएम के लिए भेज दिया ।



