सफाई व्यवस्था ध्वस्त, स्वच्छता अभियान पर खानापूर्ति।
सरकारी धन पर जनप्रतिनिधि व अफ़सर लगा रहे चूना।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुर फुलवरिया व बेलापुर में स्वच्छता अभियान के तहत होने वाले साफ़ सफाई एवं संचारी रोग व्यवस्था सरकारी फाइलों में सिमटकर रह गई है। क्षेत्र के ज्यादातर पंचायतों में स्वच्छता अभियान के नाम पर मात्र खानापूर्ति हो रही है । लक्ष्मीपुर ब्लाक के अधिकतर हिस्सों में कूड़ा कर्कट का ढेर जहां तहां पड़े होने से तेज़ दुर्गंध होने से काफी परेशानी होती है वहीं दूसरी तरफ गंभीर बीमारी होने का डर सताती रहती है। बिशुनपुर फुलवरिया में सड़क के किनारे पंचायत भवन के ठीक सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इस के एलावा ग्राम पंचायत बेलासपुर बीच गांव में वही स्थिति है, जिससे दुर्गंध उठ रही है और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एडीओ पंचायत दिनेश कुमार पाठक ने कहा कि यदि धनराशि निकाली गई है और और साफ़ सफाई नहीं हुई है तो जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित है।



