उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

ग्राम पंचायत बैरवा बनकटवा में ‘खान कबड्डी’ का महासंग्राम।

शिवनाथ बड़हरा ने रामनगर को 19 अंकों से दी करारी शिकस्त।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज।

ग्राम पंचायत बैरवा बनकटवा में आज आयोजित खान कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांच अपने चरम पर रहा। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर शिवनाथ बड़हरा और रामनगर के बीच एक बेहद कड़ा और शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें शिवनाथ बड़हरा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इस महत्वपूर्ण मैच का उद्घाटन बतौर जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 16, युनुस खान द्वारा फीता काटकर किया गया। श्री खान ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए ग्रामीण खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। रामनगर की टीम ने जहां 23 अंक अर्जित किए, वहीं शिवनाथ बड़हरा ने अपने दमदार रेड और मजबूत डिफेंस के दम पर शानदार 42 अंक हासिल किए। शिवनाथ बड़हरा ने रामनगर को 19 अंकों के बड़े अंतर से पराजित करते हुए मैच पर कब्जा किया और अपनी जीत दर्ज की।

इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए क्षेत्र की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें पूर्व ग्राम प्रधान मकसूद आलम, क्षेत्र पंचायत सदस्य रफीक खान, जितेंद्र गौतम, ग्राम प्रधान चंदनपुर मकसूद खान, कोषाध्यक्ष आकिब खान, हाफिज अकरम , कमेटी उपाध्यक्ष हबीब खान, संचालक मेहताब खान, और रामबेलास मास्टर (शिक्षामित्र) शामिल रहे।

आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए, विदेश में रहकर भी इस आयोजन की अध्यक्षता कर रहे मेराज खान को जिला पंचायत प्रत्याशी युनुस खान ने विशेष बधाई दी।

युनुस खान ने विजेता टीम शिवनाथ बड़हरा को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि सामुदायिक एकजुटता का भी बेहतरीन उदाहरण है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!