धनतेरस पर्व पर चंद्रा स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता कर दीपावली पर्व मनाया गया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
शुभ दीपावली पर्व के धनतेरस के दिन चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा मे प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव के तरफ से स्कूल के वरिष्ठ सदस्य अमित मोहन श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित कर शुभकामनायें दी गयी। इसी कड़ी में आज विगत वर्षों की भांति इसवर्ष भी आज जूनियर कक्षा के छात्राओं द्वारा रंगोली का कार्यक्रम एवं प्राथमिक कक्षा के छात्र /छात्राओं द्वारा दीपावली पर्व मनाया गया ।
दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें कुल चार टीमों ने आयोजन में प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं ने बहुत शानदार रंगोली बनायी । रंगोली बनाने के बाद विद्यालय की शिक्षकों की टीम ने रंगोली का अवलोकन कर सभी को धनतेरस व शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी गयी l
रंगोली कार्यक्रम में प्रतिभाग करने मे प्रमुख बालिकाओं में कक्षा 6th की मांडवी, कहकशा ,गौशिया खातून, खुशी, शिवम, पृथ्वी राज व 7th की आँचल शर्मा, श्वेता, शना खातून, खादीजा ,चंचल, आराध्या सिंह, 7th की ही रुक्सार ,माही, सीता, त्रिसा ,साक्षी, प्रिया ,स्मिता एवं 8th की आँचल यादव ,आंशिका,निधी,नैसीन,ज्योति, सोनम,आस्था के साथ छात्राओं ने रंगोली कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य अमित मोहन श्रीवास्तव, स्कूल के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य बेचन यादव, कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार, जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय, संजय कुमार, पूजा पाण्डेय, विजय लक्ष्मी,शिवानी शर्मा, संसतृप्ति टीवी जायसवाल,रुफिया खातून, जूली गौड़, ममता गुप्ता, सोनिया शर्मा अन्य विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे l



