बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है- डीएम।
बुजुर्गो के संग डीएम ने मनाया दिपावली पर्व।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
दीपावली के एक दिन पूर्व रविवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आधारशिला वृद्धाश्रम, गणेशपुर फरेंदा पहुंचकर बुजुर्गो के साथ दीपोत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे माता-पिताओं को मिठाई और फल वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया तथा दीपावली के उपहार भेंट किए।जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं, हमारे लिए ईश्वर से ऊपर है उनका ओहदा। उनका सम्मान और सेवा करना हम सभी का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि बुजुर्गों की देखभाल केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सेवा भाव है।इस दौरान फरेंदा एसडीएम शैलेंद्र गौतम,तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शरण दुबे ने किया। प्रबंधक प्रदीप कटियार ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने भी जिलाधिकारी की इस आत्मीय उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें आशीर्वाद दिया।



