उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
मिशन शक्ति के तहत बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन।
महिलाओं को किया गया जागरूक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा डड़वार खुर्द में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना रहा। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिरीक्षक अंजलि राय ने किया। उन्होंने महिलाओं को महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। 1090,112,181 आदि हेल्फ लाइन नंबर की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कानूनी अधिकारों से संबंधित अवगत कराया। इस दौरान महिला कांस्टेबल पूजा तिवारी एवं दीपिका मिश्रा सहित ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि पिंटू सहानी भारी संख्या में महिलाएं रहीं।



