दीपावली में घर लौट रहे प्रौढ़ की ट्रेन से गिरकर मौत।
बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र की घटना।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज, महराजगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर बारह, आलमचक निवासी लवकुश पुत्र शंकर की बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जिनकी उम्र लगभग पैतालीस वर्ष थी।
जानकारी के मुताबिक लवकुश दोपहर मे गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे थे जो बृजमनगंज में नहीं रुकती है गाड़ी दो नंबर प्लेटफार्म से निकल रही थी उतरते समय उनका बैग ट्रेन के दरवाजे में फंस गया जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन के पहिए के नीचे आ गए और उनका पैर कट गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह लुधियाना से आ रहे थे, जहां वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए नौकरी करते थे। वे दीपावाली में अपने घर लौट रहे थे जहां यह घटाना हो गई। शव की स्थिति देखकर घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचित किया।
सूचना पाकर नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।
लवकुश की इस आकस्मिक मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



