उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

शहीद पंकज त्रिपाठी को पुलिस स्मृति दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।

66 वीं बटालियन के कमांडेंट जगदीश प्रसाद शहीद के गांव पहुंचे।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पूरे देश की तरह फरेंदा क्षेत्र में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इसी क्रम में 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद पुलवामा हमले में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के गांव हरपुर टोला बेलहिया पहुंचे और उनके स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।कमांडेंट जगदीश प्रसाद ने शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों से भेंट कर उनके बलिदान को नमन किया और कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हम सबको यह याद दिलाता है कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा,हम सदैव शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। वह 14 फरवरी 2019 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे और पंकज त्रिपाठी को याद कर पूरा गांव भावुक हो उठा था।पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन वीर जवानों की स्मृति में मनाया जाता है, जो 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के हमले का वीरता से सामना करते हुए शहीद हो गए थे। इस दिन को देश भर में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है।
बेटे की शहादत को याद करते हुए शहीद के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी की आंखें नम हो गई। उन्होंने गर्व के साथ कहा,ईश्वर ने हमें ऐसा बेटा दिया जिस पर हमें गर्व है।इस दौरान शहीद के छोटे भाई शुभम त्रिपाठी ने भी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपने भाई को श्रद्धांजलि दी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!