धूमधाम से हुआ मां लक्ष्मी की मूर्तियों का विसर्जन।
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की पैनी नजर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
क्षेत्र में बुधवार को मां लक्ष्मी की मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। डीजे की धुनों पर थिरकते श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को विधिवत पूजन के बाद जल में विसर्जित किया। विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहीं।फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि क्षेत्र में कुल 250 स्थानों पर मां लक्ष्मी की मूर्तियां पांडालों में स्थापित की गई थीं। विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल को सभी प्रमुख घाटों और मार्गो पर मूर्ति के साथ साथ तैनात किया गया था।दुर्गा मंदिर, त्रिमुहानी घाट, हड़हवा घाट समेत अन्य प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। अधिकारियों की सतर्क निगरानी में पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए परंपरागत तरीके से मां लक्ष्मी के विसर्जन में भाग लिया।



