देवरियाब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया में सराफा व्यवसायी की करतूत, ग्राहक पर फेंका तेजाब

मईल।देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय मईल चौराहा बृहस्पतिवार को नाटकीय घटनाक्रम के अंतर्गत लेन देन में एक सराफा व्यापारी ने ग्राहक पर तेजाब फेंक दिया, जिससे आधा दर्जन लोग झुलस गए। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है।

 

घटना का विवरण

पनिका बाजार गांव के निवासी अरविंद वर्मा और उनके भाई कमलेश शर्मा मईल चौराहे पर श्वेता ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान चलाते हैं। चंदन राजभर और उनकी बहन संध्या देवी आभूषण खरीदने के लिए दुकान पर आए थे। रुपये के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि सराफा व्यापारी ने ग्राहक पर तेजाब फेंक दिया।

घायलों की स्थिति

झुलसे हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें चंदन राजभर, संध्या देवी, सुधांशु शुक्ला, अंजनी चौधरी, मैनादेवी, बिपीन सिंह, रमेश पाल और राधा वर्मा शामिल हैं। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें देवरिया रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सराफा व्यापारी को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि तेजाब से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है और तहरीर मिला है पर कार्रवाई हो रही है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!