उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

नगर की देवी का डोला उठा लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा।

माँ भद्रकाली के डोले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

नगर पंचायत बृजमनगंज में भद्रकाली शक्ति संगठन की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माँ भद्रकाली की मूर्ति की स्थापना की गई। जिसमें गुरुवार को मूर्ति के विसर्जन से पूर्व भव्य डोला निकाला गया। डोले की शुरुआत मां की भव्य आरती से हुई। देर शाम को नगर में उसका मार्ग पर स्थित शिवमंदिर पोखरे में पूरे विधि विधान से मूर्ति विषर्जन किया गया। माँ भद्रकाली की जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान रहा।

मालूम हो कि नगर बृजमनगंज में कोल्हुई तिराहे के पास स्थित काली माता के मंदिर परिसर में भद्रकाली शक्ति संगठन की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मूर्ति स्थापित की गई। हवन पूजन के बाद गुरुवार को मूर्ति विषर्जन का आयोजन किया गया। परम्पराओं के तहत विषर्जन पूर्व भव्य डोला निकाला गया। जिसका शुभारंभ माँ भद्रकाली की भव्य आरती उतार कर किया गया। गाजे बाजे एवं तरह तरह की झांकियों के बीच जयघोष के साथ लोगों ने डोला निकला। जो कोल्हुई रोड सहजनवा रोड थाना रोड धानी रोड उसका रोड रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। डोले के साथ हनुमान,भगवान शिव एवं पार्वती व राधा कृष्ण की अति मनोहरी झांकी भी निकाली गई। अखाड़े में युवकों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। मां भद्रकाली की जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। माँ के डोला में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद रही।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!